Blog Dehradoon Haridwar Uttarakhand

सुराज सेवादल द्वारा भ्रष्टचारी के मुद्दो को लेकर सचिवालय कूच

Spread the love

 

 

(जावेद अंसारी) देहरादून/प्रदेश में भ्रष्टाचारियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग और किसानों की समस्याओं को लेकर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सचिवालय से पहले ही ब्रेकिडिंग लगाकर रोक लिया यहां कार्यकर्ता और पुलिस के बीच खूब जमकर धक्का मुक्की हुई। बुधवार को सुराज सेवादल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में परेड ग्राउंड पहुंचे यहां से नारेबाजी करते हुए सचिवालय को कूच शुरू किया सचिवालय से पहले ही पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शन कार्यों को रोक लिया इससे उनका गुस्सा और भड़क गया पुलिस के साथ नोक झोंक और खूब धक्का मुक्की हुई इस बीच कुछ कार्यकर्ता बेरिकेडिंग को धकेलकर हटाने लगे इसी दौरान एक कार्यकर्ता सोहन का पैर बेरिकेडिंग के बीच फंस गया जिससे उसके पैर और कमर में हल्की चोटे आई। पुलिस ने जब आगे नहीं जाने दिया तो प्रदर्शनकारी सड़क पर ही बैठ गए। सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरण पर है भ्रष्ट अधिकारी कई सालों से एक ही जगह कुर्सी पर जमे हुए हैं ईमानदार अधिकारी एक महीने भी नहीं टिक पा रहे हैं। हरिद्वार में किसानों को ठगा जा रहा है बाढ़ से उनकी फसलों की लाखों रुपए का नुकसान हुआ है लेकिन मुआवजे के नाम पर उनको एक हजार रूपए दिए जा रहे हैं। वही उपस्थित पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार ने कलियर स्थित दरगाह प्रबंधन द्वारा कराए कार्यों की जांच की मांग की व दरगाह क्षेत्र से उठाए गए दुकानदारों को बसाने की मांग भी की और कहा कि ये गरीब स्थानीय लोग है इनके सामने इनके परिवार का पालन पोषण करने का संकट पैदा हो गया है जिसकी सिदी जिम्मेदारी सरकार की बनती है इनको रोजगार उपलब्ध कराया जाए और आए दिन दरगाह प्रबंधन द्वारा इनका शोषण करना बंद हो। बाद में पुलिस ने दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी,पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार, देवेन्द्र बिष्ट,आशीष दीक्षित,अजय मोर्य,अतीश मिश्रा,विजेंद्र राघव,अजय सिंह,साबिर राणा,रहीस अहमद,नफीस अहमद,मोहम्मद सलमान,साजिद अली,अकलीम त्यागी, गुड्डू,पप्पू,गिरधारी लाल, अमृतपाल,पाल्ला,आशीष सैनी आदि कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले आई। प्रदर्शन करने वालों में सुराज सेवादल के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट,प्रदेश प्रवक्ता आशीष दीक्षित,प्रेद्श उपाध्यक्ष:अजय मौर्य,प्रदेश संगठन मंत्री अतीश मिश्रा,रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र राघव,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह,हरिद्वार विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,रानीपुर विधानसभा उपाध्यक्ष राजू मिश्रा,शिवालिक नगर अध्यक्ष मोनू पाल,रावली महदूद वार्ड अध्यक्ष सचिन शर्मा,अशोक पाठक,सर्वेश, रवि,आशीष सैनी, एवं हमारी मात्र शक्ति:- महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमानी अग्रवाल,नेहा राघव, सोनम, परमजीत कौर,उषा पाठक, संजू,सिरया,माया ,रीकू सिंह,सुधा शर्मा,रीता,उर्मिला, विनोद देवी,बबली,रचना, लक्ष्मी,संगीता, वंदना शर्मा,पूर्व लंढोरा चैयरमैन मोहम्मद मुर्तजा,बुक्कनपुर प्रधान जुल्फिकार अली,बुक्कनपुर प्रधान प्रतिनिधि साबिर राणा, ग्राम खटका उपप्रधान नफीस अहमद,रहीस अहमद मुकर्रबपुर, मुर्तजा, प्रधान मुजफ्फर अली, डा० फैजान अली,अलिजान, हिफाजत,उस्मान अहमद,रहीस अहमद,साजिद अली,सत्तार अली,नफीस अहमद, मुर्सलीन, जावेद,नावेद, नौशाद अली,नईम,हारून,नावेद अली,जावेद अली,मुस्तकीम, पप्पू,पाल्ला,अमर्तपाल,गिरधारी लाल,आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *