रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
इस मौके पर बोलते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि वास्तव में आज भारत देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है ओर स्वावलंबी बनने के लिए युवा वर्ग भी उत्साहित हैं। उन्होंने सैलून के ऑनर दीपिका व सरवर को भी बधाई दी। साथ ही कहा कि वह अपनी कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़े और अन्य युवतियों को भी स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित करें। वहीं पार्षद नीतू शर्मा व पार्षद पति हरीश शर्मा ने भी सैलून आयोजकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि सैलून की ऑनर दीपिका व सरवर ने जो अपनी मेहनत से अपने क्षेत्र में कदम बढ़ाए है, वह उन पर चलकर ज्यादा से ज्यादा तरक्की करें। वहीं सैलून ऑनर दीपिका ने बताया कि पूर्व के सैलून में कुछ चीजें रह गयी थी, जिन्हें इस सैलून में पूरा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में एकमात्र यही सैलून ऐसा है, जहां स्किन, हेयर व अन्य तरह की डिजाइनिंग तथा नेल आर्ट की सुविधाएं उपलब्ध है ताकि उनके ग्राहकों को रुड़की शहर में ही अन्य प्रदेशों की बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि जो फेसियल उनके यहां होगा, वह मशीनरी के माध्यम से होगा ओर उनके उपकरण सीधे कंपनी से आ रहे है। उन्होंने शहर वासियों से अपील की कि एक बार सेवा का मौका जरूर दें। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्टाफ व गणमान्य लोग मौजूद रहे।