रुड़की/मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के झा एवं जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पांडेय के निर्देशन में पूरे जिले भर में वैक्सीन कैम्प लगाकर जगह जगह लोगो को वैक्सीन लगाई जा रही है जिसका लाभ क्षेत्रीय जनता को मिल रहा है। मोहल्ला-सत्ती रुड़की मनव्वर क़ुरैशी पत्रकार के कैम्प कार्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सोमवार को वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमे क्षेत्र के लोगो ने बड़े उत्साह के साथ कैम्प पर पहुंचकर अपने परिवार सहित वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवाई।कैम्प के आयोजन में उपस्थित मनव्वर क़ुरैशी,अनम शारिका, अनम रीतू,आशा शाहीन अंजुम,आंगनबाड़ी हेमलता भटनागर,आंगनबाड़ी मुजस्सिम,आंगनबाड़ी नमिता,विमला,शबनम आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
केंद्रीय राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,मृतक के परिजनों को तत्काल दिए जाए दो दो लाख रुपये, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सेतपाल सिंह
Spread the love (रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। केंद्रीय राज्य मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता रामदास आठवले ने लहबोली गाँव में हुऐ दर्दनाक हादसा में मृतक के परिजनों को दो दो लाख रुपये देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर मांग की। उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सेठपाल सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री को […]
रुड़की आईआईटी में,एसएचआरआई प्राइवेट लिमिटेड का स्थापना दिवस समारोह, नए निर्देशको का स्वागत भी किया गया
Spread the love रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की एसएचआरआई नाम से प्रसिद्ध और आईआईटी रुड़की से उत्पन्न सीजि़्मक हेजार्ड एण्ड रिस्क इन्वेस्टिगेशंस प्राइवेट लिमिटेड का कम्पनी अधिनियम (2013) के तहत 02 सितंबर, 2020 को पंजीकरण किया गया। यह स्टार्टअप इंडिया और उद्यम के तहत भी पंजीकृत है। इसका मुख्य उद्देश्य आयात किए जाने वाले भूकंप इंजीनियरिंग […]
भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर (भा.कि.यू) एकता के एड.फरमान त्यागी व उमेश कुमार लंढौरा धरने पर पहुचे
Spread the love (संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। आज भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान और पदाधिकारी लंढौरा धरना स्थल पर पहुंचे और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के द्वारा भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर किसानों से विचार विमर्श किया तथा मौके पर ही इंडियन […]