किशनपुर में पिछले तीन दिनो से लगातार नरेन्द्र यादव उद्धान अधिकारी की देखरेख मे ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट की टीम एवं आरोग्यम मेडिकल कॉलेज अस्पताल की छात्राऐ आदि किशनपुर पुहाना चोराहा आदि जगहो पर डोर टु डोर जा जाकर वैक्सीन टिकाकरण किया और आज आखरी दिन एक टीम यामीन की बैठक पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जो वीन बेंजवाल ए.एन.एम की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
वीना बेंजवाल ए.एन.एम जी ने कहा कि ह्यूमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट की टीम बराबर वैक्सीनेशन कैम्प में सहयोग दे रही हैं और वैक्सीन के लिए लोगों को डोर टु डोर जाकर जागरूक भी कर रही हैं जिसका पुरा पुरा प्रभाव वैक्सीनेशन कैम्प में लोगों की भीड़ और वैक्सीन के लिए उत्साहित नज़र आ रहें हैं और जो लोग टीकाकरण का विरोध कर रहे थे उनको भी ट्रस्ट की टीम एवं राष्ट्रीय सचिव एम.अ.साबरी लोगो को समझाकर वैक्सीन लगवा रहें हैं ह्यूमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट कोरोना काल में गरीबों बेसहारा परिवारों की हर संभव मदद करता आया है और आगे भी इसी प्रकार लोगों की सेवा करने में समर्पित हैं आज किशनपुर में ट्रस्ट के सदस्यगण सुबह से लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करके टिकाकरण कराते रहे और कैम्प में स्वास्थ्य टीम के साथ भी वैक्सीन रजिस्ट्रेशन, सोशल डिस्टेंस आदि का सभी लोगों को पालन कराते हुए वैक्सीनेशन कराया वैक्सीन लगवाने में ट्रस्ट ने अपना अहम योगदान दिया और आगे भी सभी ट्रस्टीगण इसी प्रकार अपना योगदान देते रहेंगे
इस कैम्प मे प्राइमरी स्कूल की टीचर अर्चना गुप्ता,मन्जु रानी आशाए एवं आंगनवाड़ी के की भी अहम भूमिका रही आज टीम में नदीम, आशना खान,सपना उपाध्याय,वर्षा सैनी, आरोग्यम अस्पताल विधार्थी) मधु,राधिका,रेखा,मोनिका आशा आदि लोग टीकाकरण में उपस्थित रहे