रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
विदित हो कि राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी चीफ नेशनल कन्वीनर डॉ आनंद वर्धन पूर्व जज साहब ने उत्तर प्रदेश सरकार से लखीमपुर कांड की सीबीआई जांच करने की मांग की थी। तथा दोषियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की थी। राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी उत्तर प्रदेश के डिप्टी कन्वीनर मोहम्मद आदिल अफरीदी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया आज उच्चतम न्यायालय सुप्रीम कोर्ट में स्वत संज्ञान लेते हुए । उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया अपना जवाब 24 घंटे के अंदर जारी करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी प्रदेश सरकार से किसानों पर अत्याचार के खिलाफ ,सीबीआई जांच की मांग कर रहा है
इस संबंध में राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी के चीप नेशनल कन्वीनर डॉक्टर आनंद वर्धन पूर्व जज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में संज्ञान लेते हुए जल्दी कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है । तथा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज डॉ.आनंद वर्धन की अध्यक्षता में स्पेशल एसआईटी का गठन करके जांच करने की मांग की है।राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के मीडिया कोऑर्डिनेटर ब्रह्मानंद चौधरी ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कल एक विशेष प्रतिनिधि मंडल लखीमपुर उत्तर प्रदेश का दौरा करेगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर एक ज्ञापन देगा ।लखीमपुर खीरी की हिंसा की जांच के संबंध में निष्पक्ष जांच के संबंध में समस्त तथ्यों की जानकारी लेते हुए। राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी जानकारी लेते हुए। इसकी रिपोर्ट जल्दी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी।