रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
मेयर गौरव गोयल ने बताया कि डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से रोकथाम के लिए नगरवासियों को जागरूक करने के लिए अभियान जारी है तथा नगर के विभिन्न वार्डों एवं मोहल्लों में निगम के कर्मचारी पत्रक वितरित कर जन जागरूकता अभियान को गति दे रहे हैं व इससे बचाव की सावधानियां और उपाय भी बता रहे हैं।नगर आयुक्त वर्मा ने बताया कि डेंगू का मच्छर स्वच्छ पानी में भी पाया जाता है तथा डेंगू का लारवा पानी में 90 डिग्री पर खड़ा रहता है,इससे बचने के लिए हमें अपने घरों एवं आसपास के किसी भी स्थान पर पानी को इकट्ठा नहीं होने देना है एवं घरों में मौजूद गमलों,फ्रिज की ट्रे,कूलर की छतों पर पक्षियों के पीने के पानी के पात्र छतों पर कोई अन्य ऐसा पात्र रखा हो,जिसमें पानी इकट्ठा है उसको उल्टा करके रखें तथा टायर व अन्य कोई ऐसी जगह पानी एकत्र ना होने दें,जिससे कि डेंगू का लारवा आपके घर या आसपास के क्षेत्र में पनप सकें। नगर निगम की डेंगू हैंठर टीम से अभिनव कुमार,शुभम कुमार, अंतरिक्ष जैन,अवधेश,अजय, विशाल गौतम,हर्षित,राहुल, विपुल द्वारा जन जागरूकता अभियान में भाग लिया गया।