रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 27 ज्वालापुर विधानसभा का सदस्य अभियान समिति का संयोजक बनाए जाने पर तिरथपाल रवि एवं रानीपुर संयोजक कैलाश प्रधान का मोहल्ले के द्वारा ज्वालापुर में भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर चौधरी बलजीत सिंह दिनेश दुबे विशाल राठौर सुनील कुमार जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग, अशोक काटी बीपीएस तेजयान, अजय मुखिया, अशोक हरदयाल विशाल काठी कुशलपाल,हरवीर सिंह ,राजेंद्र जाधव अशोक कुमार ,एलआईसी बलबीर सिंह ,प्रकाश चंद, सतीश दुबे ,राशिद सलमानी ,बाबूराम जायसवाल, सतीश कुमार प्रदेश महामंत्री शामिल थे,
वक्ताओं ने कहा कि तीर्थपाल रवि ने हमेशा दबे पिछले कमजोर वर्गों की आवाज को उठाने का काम किया है।और संघर्ष कर कर अनुसूचित जाति वर्ग में अपनी अलग पहचान बनाई है। उसी पहचान की बदौलत काग्रेस पार्टी ने आज उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। और यह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और वह आने वाले 2022 में ज्वालापुर विधानसभा के सीट कांग्रेस की झोली में डलवाने का काम करेंगे ।