Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

राष्ट्रवादी देशभक्त संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बांटे कंबल और गरीबों को खिलाया भोजन

Spread the love

 

(रिपोर्ट नोशाद अली )नई दिल्ली/ राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ पंजीकृत के मुख्य संरक्षक एवं संगठन विस्तारक इरफ़ान अहमद साहब, संरक्षक सरफराज अली व राष्ट्रीय अध्यक्ष अहसान अब्बासी जी के नेतृत्व में लगभाग 500 वर्षों के बाद सनातन धर्म के आराध्य श्री रामलला जी की अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने हर्षोंल्लास के साथ असहाय एवं गरीब मजदूरों को कंबल व भोजन वितरण कर इस पावन महापर्व को मनाया !संस्था के मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरन राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा एक सामूहिक बयान जारी किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम राम कहलाये क्योंकि उनको अपनी निष्ठा व कर्तव्य के द्वारा माता-पिता का वचन पूरा करने के लिए वनवास में जाना स्वीकार किया और वनवास के उपरांत श्रीराम ने राम राज्य की स्थापना कर समूची मानव जाति के लिए यह पैगाम दिया कि कोई भी व्यक्ति न छोटा है न बड़ा है सभी को अपना कर्म कर्तव्य निष्ठापूर्वक पूरा करना है और आज हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी देश में सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास जीतकर राम राज्य स्थापित किया है और समूचे देश ने एकजुट होकर इस पावन पर्व को मनाकर यह साबित किया है कि हम सब एक हैं और हमारा नारा भाईचारा स्थापित करना है और अपने देश भारत को उन्नति व प्रगति के पथ पर ले जाना है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *