(संवाददाता:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। काफी संख्या में नशा जुआ छोड़ने का संकल्प पदयात्रा की सफलता—- किसान मजदूर संगठन सोसाइटी किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजिस्टर्ड के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा आज रुड़की ब्लॉक परिसर में एकत्रित होकर नशे एवं जुआ के खिलाफ पदयात्रा कर नशा व जुआ के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम कियाl पद यात्रा का शुभारंभ ए आरटीओ रुड़की एल्विन रॉक्सी के द्वारा किया गया तथा पदयात्रा रामनगर बाजार से होते हुए मकतूल पुरी से मुख्य बाजार होते हुए शहीद चंद्रशेखर चौक सिविल लाइन रुड़की पर संपन्न हुई और उप जिलाधिकारी रुड़की के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को संबोधित ज्ञापन प्रेषित कर मांग की गई कि अवैध रूप से कार्य कर रहे नशे, जुआ माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर संगठन के द्वारा नशा व जुआ विरोध जन जागरण अभियान चलाकर नारा दिया गया कि नशा जुआ मुक्त समाज –हमारी प्राथमिकता और प्रयास तथा संगठन के अभियान से जुड़ने की आम जनता से अपील की गई तथा पदयात्रा के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया कि नशा, जुआ परिवार एवं व्यक्ति को दिन प्रतिदिन कमजोर कर रहा है इसलिए आम जनमानस की भी यही जिम्मेदारी है कि वह नशे , जुआ में फंसे लोगों को इस बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंl संगठन के द्वारा उपरोक्त नारा देते हुए संकल्प लिया गया कि इस जन जागरण अभियान को बड़े स्तर पर लगातार चलाया जाएगा तथा सशक्त आधुनिक भारत के अभियान में संगठन सहयोगी रहेगा l इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में अवैध रूप से नशा माफिया ,जुआ माफिया सक्रिय हैं एवं समाज के युवा में आम जनमानस को तरह-तरह के लालच देकर गुमराह कर नशे के आदि बना रहे हैं व जुआ के अवैध कारोबार में धकेल रहे हैं जिस कारण सशक्त व आधुनिक भारत की सामाजिक व पारिवारिक व्यवस्था कमजोर होती जा रही है नशा माफिया ,जुआ माफिया सरकार के सशक्त भारत के अभियान को दिन प्रतिदिन कमजोर कर रहे हैं। अवैध रूप से नशे , जुआ के गैर कानूनी कारोबार के संचालन के कारण दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ता जा रहा है और परिणाम स्वरुप समाज एवं भारत का नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है हिंदू या हिंदुत्व की भावना एवं भारत की राष्ट्र भावना सभी नागरिकों को शुद्ध आचरण करने के लिए प्रेरित करती है किसान मजदूर संगठन सोसाइटी ,नशा ,जुआ के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाकर आम जनता को नशा , जुआ के अवैध कार्यों से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रही है तथा उप जिलाधिकारी रुड़की को शहीद चंद्रशेखर की मूर्ति के सामने सिविल लाइन रुड़की में ज्ञापन सौंप कर सरकार से मांग की नशा, जुआ माफियाओं से समाज को मुक्त करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए l इस अवसर पर कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट महक सिंह सैनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी सेतपाल, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र कुमार ,राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण कुमार सैनी ,राष्ट्रीय सचिव ब्रह्म सिंह धीमान ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वेदपाल सैनी, राष्ट्रीय सलाहकार अतर सिंह ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गुलाम फरीद, शशि पुंडीर ,प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड डॉक्टर वसीम, राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी एडवोकेट गौरव धीमान, राष्ट्रीय रक्तदान प्रभारी योगेंद्र सैनी ,राष्ट्रीय प्रभारी खाद्य आपूर्ति व्यवस्था मुकेश पाल ,महानगर रुड़की अध्यक्ष गोपाल सैनी ,एडवोकेट विपिन मित्तल, विकास लखवान ,मेहरचंद ,निशांत, प्रदेश सलाहकार एडवोकेट आमिर, आदिल फरीदी ,दीपक लखवान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सैनी, गौतम ,अनुज गुप्ता ,मुकेश सैनी, सुरेंद्र कश्यप,, सतेंद्र सैनी, तस्लीम एडवोकेट, अनित ,रविंद्र सैनी ,गजे सिंह, हिमांशु सैनी, डॉ रजनीश सैनी, एडवोकेट नरोत्तम ,अनिल कंबोज, सुभाष सैनी ,जिला अध्यक्ष महिला हरिद्वार श्रीमती सुमन सैनी ,श्रीमती वनिता कंबोज ,श्रीमती राधा देवी, श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती प्रियंका, नाथीराम सैनी ,इसरार, अक्षय, मोहम्मद यूनुस ,रोशन अली ,महिपाल सिंह रावत ,सुबोध सैनी ,राजपाल कंबोज ,चंद्रेश कुमार ,गजे सिंह ,विकास ,संदीप शर्मा ,नवीन सैनी ,सुरेंद्र तोमर ,चौधरी महिपाल सिंह ,हिमांशु सैनी आशीष सैनी, मोहसिन, मोहतासिम, सागर, अंकुश, सहित आदि भारी संख्या में लोगों ने पदयात्रा में हिस्सा लिया l
