रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने ग्राम मुंडाखेड़ा स्थित मैत्रेयी कन्या गुरुकुलम् वेदकुलम् व मातृछाया सेवा आश्रम में पहुंच आश्रम के बच्चों के साथ हवन यज्ञ एवं पूजा-अर्चना की।वैदिक मंत्रों से की गई इस पूजा-अर्चना में मेयर गौरव गोयल ने आश्रम में पढ़ रहे सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य तथा देश-प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की।आश्रम की संस्थापक/प्राचार्य डॉ.सरिता द्वारा संचालित इस आश्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस आश्रम में सौ के लगभग बच्चे संस्कारित रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा उनके रहन-सहन एवं पालन पोषण की व्यवस्था भी आश्रम की ओर से की जा रही है।