Uncategorized

पी एन बी आरसेटी द्वारा पशुमित्र प्रशिक्षुओ को,पतंजलि योगपीठ का कराया गया भृमण,योगऋषि बाबा रामदेव से की मुलाकात

Spread the love

रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना में सम्मिलित पशु मित्र ट्रेनिंग पी एन बी आर सेटी के द्वारा कराई जा रही है जिसके अंतर्गत दिनांक 17. 8 .2022 को आरसेटी निदेशक ,राजन भारद्वाज और डॉक्टर अतुल जोशी एवं संकाय गीता कपूर के द्वारा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का भ्रमण कराया गया जिससे पशुओं एवं डेयरी उत्पाद व अन्य साधनों से स्वरोजगार के अवसर कैसे पैदा करें यह भी बहुत ही आधुनिक तरीके से प्रशिक्षुओं को दिखाया गया और बताया गया जिसमें गोमूत्र प्यूरीफायररेशन गाय का घी ,शहद एवं अन्य आधुनिक तरीके यूनिट के द्वारा दिखाए गए प्रशिक्षुओं को पदार्था और पतंजलि अनुसंधान केंद्र ,गौशाला आदि का भ्रमण कराया गया और अंत में प्रशिक्षुओं को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के द्वारा भोजन आदि भी कराया गया और अंत में योग ऋषि बाबा रामदेव जी से प्रशिक्षु मिले जो बहुत ही उर्जा पूर्ण मिलना था और योग गुरु ने स्वरोजगार कैसे शुरू किया जाए उसके बारे में भी प्रशिक्षुओ से चर्चा कीऔर विश्व योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात के बाद काफी खुश नजर आए इस अवसर पर निदेशक राजन भारद्वाज संकाय डॉक्टर अतुल जोशी ,गीता कपूर और साथ में प्रशिक्षुओं प्रशिक्षुओं में प्रशिक्षुओं में विनीत, विनय ,अमित श्रीराम, अभिसार, सुरेंद्र, जय वीर विशांत पाल ,विपिन आदि सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *