Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुड़की में हर तरफ उत्साह का माहौल,जय श्रीराम के नारों से गूंजी शिक्षा नगरी

Spread the love

 

(संवाददाता :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की।श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन अवसर पर जहां रुड़की नगर को भव्य रूप से सजाया गया,वहीं नगरवासियो में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्साह दिखा।विभिन्न स्थानों पर धार्मिक,सामाजिक एवं व्यापारी संगठनों के लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया,तो वहीं शोभायात्रा,सुंदरकांड, दीपोत्सव,दीपदान एवं भव्य आरती का आयोजन भी किया गया।नगर के सभी मंदिरों एवं धर्मशालाओं को फूलों व लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया।नगर में ज्योतिष गुरुकुलम में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री राम कथा पूर्ण होने पर कथा व्यास आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा कि पांच सौ वर्षों बाद भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है,जो भारत और सनातन धर्म के लिए बहुत गौरव की बात है।भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होना हमारे त्याग,तपस्या और बलिदान का प्रतिफल है।ज्योतिष गुरुकुलम् में 1008 मंत्रों द्वारा विशेष आहुतियां दी गई एवं 1008 दीपकों द्वारा गुरुकुल को सजाया गया व दीपदान किया गया।आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा की श्री रामचरितमानस का पाठ करने से घर में सुख-शांति,समृद्धि होती है।कष्ट दूर होते हैं व मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।हमें निरंतर घर में श्री रामचरितमानस का पाठ करना चाहिए,जिससे हमारे युवा पीढ़ी को भगवान श्री राम के आदर्शों का पता चल सके।इस अवसर पर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,समाज सेविका रश्मि चौधरी,अमित त्यागी,सुलक्षणा सेमवाल,बिजोतमा पैन्युली,अदिति सेमवाल, सोनिया पुंडीर,अंकित दुबे, विक्रांत,राजेंद्र खारवाल,नरेंद्र भारद्वाज,इंद्रमणि सेमवाल, विलोचन शास्त्री,प्रवीन शास्त्री,अमित त्यागी व सोनिया राणा आदि उपस्थित रहे,अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया,वहीं दूसरी ओर समाजसेवी एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा तथा जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल द्वारा बीटीगंज (सुभाषगंज) में विशाल भंडारा किया गया,जिसमें निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,पंडित रोहित शर्मा,पंडित सचिन शर्मा,विपिन सिंघलध्वज सिंघलशिवकुमार,अनिल गोयल व शेखर सिंघल आदि द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता द्वारा भी श्रीराम मंदिर के भव्य अभिषेक एवं प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया व इसके साथ ही राधा कृष्ण मंदिर से भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगणों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *