Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

किसान मजदूर संगठन सोसायटी (रजि०) के द्वारा बेडपुर में पदाधिकारियों ने आंगनबाड़ी व आशा वर्करों को कोरोना सेवा योद्धा सम्मान से किया सम्मानित

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

किसान मजदूर संगठन सोसाइटी {रजिस्टर्ड }के द्वारा ग्राम बेडपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी आशा वर्कर को कोरोना सेवा योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी एवं अन्य वक्ताओं ने कहा कि देश के इतिहास में किसान संगठन के आंदोलन के फल स्वरुप केंद्र सरकार को मांगे स्वीकार करके तीनों काले कानूनों को वापस लेना पड़ा है और किसान संगठन लोगों की सेवा करते हैं कोरोना महामारी के दौरान जब लोगों में डर पैदा हो गया था तब जिन महिलाओं में अपनी जान एवं अपने परिवार को दांव पर लगाकर लोगों की सेवा की, वह सेवा सैनिक की सेवा के समान है और ऐसे सभी लोगों ने एक योद्धा की तरह समाज की सेवा की है इसलिए कोरोना काल में सेवा करने वाले लोग कोरोना सेवा योद्धा सम्मान पाने के हकदार हैं और आज इसीलिए संगठन की ओर से कोरोनासेवा योद्धा सम्मान पत्र से संगठन सम्मानित कर रहा हैl इस अवसर पर राखी अनिता सैनी, शुभलता राठी, मंजीता ,मनीता, सविता ,जॉनी ,रूबी सुमन सैनी,सोनम ,अनम,शहाडशहराज,हसीना, सुषमा,अफसाना,रीना एवं देशराज को कोरोना सेवा योद्धासम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय सचिव वेद पाल सैनी, प्रदेश सचिव ब्रह्म सिंह धीमान ,प्रदेश के वरिष्ठ नेता मोहता सीन ,जिला संगठन मंत्री मोहम्मद शौकीन ,जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहरुख, मंडल अध्यक्ष इसरार अहमद ,वरिष्ठ नेता हाजी इंतजार एवं परविंद्र कुमार सैनी एवं सलीम त्यागी मौजूद रहे, मोहम्मद यूनुस द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद यूनुस द्वारा सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के सफल बनाए जाने के लिए सभी का धन्यवाद कियाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *