रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आज ह्यूमन राइट डे के अवसर पर अपने अखबार और अन्य पेपरों में राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी उत्तराखंड की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी करे । इस संबंध में राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी तथा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के चीफ नेशनल कन्वीनर व पूर्व जज डॉ.आनंद वर्धन ने दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में समस्त देशवासियों को राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए। हर्ष व्यक्त किया और देशवासियों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी कमेटी मानव अधिकार कमेटी मानव अधिकारों के हितों व सुरक्षा प्रोत्साहन व प्रत्येक संघर्ष में जनता के साथ सदैव खड़ी रही है। और आगे भी खड़ी रहेगी । सभी को एनएचआरसी टीम की तरफ से राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं भी दीं । उन्होंने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा की “राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर” यह हमें समानता, न्याय, स्वतंत्रता, आत्म सम्मान, गरिमा, स्वतंत्रता, बंधुत्व, भाषण की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करता है। और सबसे महत्वपूर्ण गौरव, है कि हम सब मानव हैं। और “मानव ही इंसान” ही बना रहना चाहते हैं। और हमारा एक धर्म है “इंसानियत मानवता”का फर्ज है। इंसानियत- मानवता की सेवा करना। राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति (एनएचआरसी) सदैव आप और आपके परिवार के साथ हर संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।डॉ.आनंद वर्धन
पूर्व जज & चीफ नेशनल कन्वीनर
एनएचआरसी नेशनल हुमन राइट्स कमेटी मो• नंबर -70489 25976
पता-hrkschairman1@yahoo.co.in
dr.anandvardhanassociates@gmail.com
10 दिसंबर 1948 यानी के आज के दिन राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन किया गया था। हम 60 साल से भी ज्यादा समय से मानव अधिकार दिवस मना रहे हैं। इसे प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मनाते हैं। यह एक ऐसी संस्था है जो पूरे विश्व में मानव के हित में सदैव तत्पर रहे है ।अधिकारों की रक्षा करती है । और भारत में राष्ट्रीय मानव अधिकार का मुख्य कार्यालय दिल्ली में है।