रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी उत्तर प्रदेश शाखा एक विशेष बैठक आज दिनांक 2 अगस्त 2022 को जिला सहारनपुर के ग्राम लोदीपुर में हुई जिसमें क्षेत्र के अनेक गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और राष्ट्रीय मानव अधिकार कमेटी की इस बैठक में माननीय सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश व चीफ नेशनल कन्वीनर एनएचआरसी डॉ.आनंद वर्धन शर्मा ने अपने साथियों के साथ मीटिंग में पधारे जिसमें क्षेत्र की अनेक प्रकार की समस्याओं पर चर्चा की विशेष रूप से शाकुंभरी चीनी मिल टोडरपुर व क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार से मांग की गई। एनएचआरसी के चीफ नेशनल कन्वीनर डॉ आनंद वर्धन जी ने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि एनएचआरसी उनके हर संघर्ष में उनके साथ रात दिन खड़ी है और उनकी जो भी जायज और जनहित की मांगे होंगी उनके संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेगे, कोई भी क्षेत्र का वासी अपनी समस्याओं के लिए एनएचआरसी के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकता है ।