रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
भगवानपुर। आप को बता दे कि हाल हो में उत्तराखंड बोर्ड के इण्टर यानी 12 वी का रिजल्ट आया है जिसमे इकबालपुर के बेहडकी की रहने वाली छात्रा वैष्णवी त्यागी ने स्कूल टॉप किया है जिसको लेकर वैष्णवी त्यागी के घर पर लगातार बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है, वही क्षेत्र के पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों भी वैष्णवी त्यागी को बधाई देने पहुँचे मौके पर मौजूद पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने बताया कि बिटिया वैष्णवी त्यागी ने 92.4% अंक प्राप्त कर अपना स्कूल टॉप किया है जिसको लेकर वह उनको और उनके परिवार को बधाई देने यहां पहुँचे हैं और बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की वह कामना करते हैं वही कार्यक्रम में मौजूद रहे कांग्रेस दल के नेता आदिल फरीदी ने बिटिया वैष्णवी त्यागी को आशीर्वाद दिया, कार्यक्रम में सभी मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने वैष्णवी त्यागी को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सुबोध राकेश, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित त्यागी, मनोज त्यागी, तेजपाल त्यागी, प्रदीप त्यागी,सचिन त्यागी, वरिष्ठ समाजसेवी आदिल फरीदी, अरशद, असलम, राजू त्यागी, बिजनेस त्यागी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विनय त्यागी, मनु त्यागी, विकास त्यागी, काला पंडित, हिमांशु, गौरव, इत्यादि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।