रिपोर्टर:- नौशाद अली
विगत कुछ दिनों में भगवानपुर क्षेत्र स्थित विभिन्न घरों से नगदी, ज्वैलरी और मोटर साईकिल चोरी कर रहे गिरोह के सदस्य को दबोचने में सफलता हासिल करने के साथ ही भगवानपुर पुलिस ने अभियुक्त अरमान नि० मौहल्ला जाफ्तागँज नजीमाबाद बिजनौर के कब्जे से चोरी के 3 लाख 25 हजार रुपये, एक मोबाइल व एक जोडी पायल को बरामद कर क्षेत्रीय स्तर पर सराहना बटोरी।
SHO अमरजीत सिंह के सधे हुए नेतृत्व में गठित टीम के बिछाए जाल में फंसे अभियुक्त अरमान ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह रुड़की, भगवानपुर और बिजनौर के रहने वाले अपने रिश्तेदारों, जिसमें फूफेरी बहन भी शामिल है, के साथ मिलकर पहले दिन के समय चोरी करने वाले घरों को ढूढँते थे, उनकी रैकी करते थे और फिर रात में उन घरो में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस टीम अब गिरोह से जुड़े अन्य सभी सदस्यों की कुण्डली तैयार कर गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।