रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की में सोलानी पार्क के पास नहर पटरी पर चाय की दुकान चलाने वाला जलवीर मोनू कई सालों से नहर में डूबते लोगों की जान बचा रहा है जिसकी पुलिस प्रशासन ने भी सराहना की है। जलवीर मोनू की मदद और सम्मानित करने के लिए समाजसेवियों ने हाथ बढ़ाए हैं। किसान कामगार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार ने जलवीर मोनू व उसके परिवार को सम्मानित कर उसकी आर्थिक मदद भी की है। चौधरी सुभाष नंबरदार ने जलवीर मोनू व उसके परिवार को फूल मालाएँ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान चौधरी सुभाष नंबरदार ने बताया कि उनको मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला एक युवक पिछले कई सालों से गंगनहर में डूबते सैकड़ों लोगों की जान बचा चुका है। जिसको सुन उनसे रहा नही गया और वह कांवड़ पटरी पर चाय की दुकान चला रहे मोनू की झोपड़ी में पहुंच गए। और मोनू व उसके परिजनों को माला पहनाकर सम्मानित किया और आर्थिक मदद भी प्रदान की। वहीं सम्मान पाकर मोनू के परिवार वाले काफी खुश नजर आए। इस दौरान जलवीर मोनू ने कहा कि उनके पिता ने भी पहले नहर में डूबते हुए कई लोगों की जान बचाई है। और उन्हें भी अपने पिता से यही सीख मिली और अब अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए वह भी पिछले कई सालों से निस्वार्थ भाव से सैंकड़ों डूबते लोगों के साथ जानवरों की भी जान बचा चुके हैं। जिससे उन्हें बहुत खुशी मिलती है।साथ ही साथ उन्होंने चौधरी सुभाष नंबरदार का आभार जताते हुए कहा कि आज पहली बार उनका सम्मान भी कोई करने आया है जिसकी उन्हें बहुत खुशी है। और उन्होंने अपने और अपने परिवार की तरफ से समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार का उन्हें सम्मानित और उनकी मदद करने के लिए धन्यवाद दिया है। वहीं इस दौरान जलवीर मोनू,मोनू के पिता विजय,विकलांग माता गुड़िया पत्नी पूजा,भाई आशीष व नीटू को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस शर्मा, संदीप चौधरी, ब्रह्मानंद चौधरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पत्रकार अंकित त्यागी को भी, पटका पहनाकर सम्मानित किया गया