61 यूनिट ब्लड कलेक्ट करा रोटारैक्ट क्लब जेनेसिस की ओर से 9 मार्च 2021 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसे होटेल शाम सागर देहरादून रोड रुड़की में मधर टेरेसा ब्लड बैंक के सहयोग से सफल बनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा रक्त दान करने के लिए पहुंचे और लोगों की जीवन रक्षा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। अंत में सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र भी सौंपा गया। टोटल 61 यूनिट ब्लड कलेक्ट हुई ।रक्तदान शिविर की खास बात यह भी रही कि इसमें महिलाओं ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया और आने वाले समय में अन्य महिलाओं को भी जोड़ने की अपील की गई। रोटारैक्ट क्लब जेनेसिस के अध्यक्ष माणिक्य वधवा प्रोजेक्ट चेर्मेन चिराग़ ठाकुर, प्रांशु मल्होत्रा ,नमन सचदेवा, कार्तिकेय खुल्लर, प्रियंका वर्मा, लक्ष्य सचदेवा, अनुराधा मल्होत्रा, दमयंती मित्तल, सोनल खुराना और सभी सदस्य ने भी रक्तदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि महिलाएं भी रक्तदान कर सकती हैं और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहकर न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। कार्यक्रम में रोटरी क्लब रूरकी मिड्टाउन से रोटरी चेर्मन हिमांशु पुंडीर जी ,रविप्रकाश जी ,सोहेब मलिक जी , नमन बंसल जी, रिचा अहलावत जी मौजूद थीं। उनकी ओर से वूमेंस क्लब की इस गतिविधियों की सराहना की गई। साथ ही उन्होंने सदस्यों का उत्साहवर्धन भी किया।ब्लड बैंक के काउंसलर डा. सोफिया ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि रोतरकत क्लब जेनेसिस के ऐसे आयोजन से समाज के लोगों को काफी लाभ मिलता है