रिपोर्टर :-नौशाद अली श्रीकांत शर्मा
गागलहेड़ी मे भगवानपुर रोड पर सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत। तीनो युवक कम्पनी में काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। कंपनी में काम कर घर वापस लौट रहे बाईक सवार लोगो को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान हादसे में घायल एक फेक्ट्री के गार्ड की भी उपचार के दौरान मौत हुई। मृतक भोपाल निवासी भाभरी सुशील कुमार निवासी थाना देहात कोतवाली व ओमकुमार निवासी बुद्धखेड़ा थाना गागलहेड़ी के रूप में हुई। दोनो बाईक सवार अपनी बाइकों से भगवानपुर से गार्ड की ड्यूटी पूरी कर घर की ओर जा रहे थे। भगवानपुर रोड़ कोका कोला फेक्ट्री के पास जैसे ही बाइक सवार पहुँचे तो ट्रक ने इन्हें कुचल दिया। हादसे की सूचना के बाद पहुची गागलहेड़ी पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पीएम के लिए जिलाअस्पताल भिजवाया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थानां प्रभारी सुनील नेगी ने बताया कि मृतकों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रक चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा, ट्रक कब्जे में लेकर थाने ले आया गया है।