रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
इस प्रोग्राम में गाँव के सैकड़ों गरीब बेसहारा मजदूर लोगों,महिलाओं, बच्चों ने हिस्सा लिया।
हेल्थ अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम में पधारे डाॅ.रहमान BAMS ने सभी लोगों को प्राथमिक चिकित्सा (फस्ट ऐड) के बारे में विस्तार से बताया।
और कैम्प में लोगों का चेकअप भी किया डाँ साहिब ने कैम्प में आये लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताते हुए कहा कि अगर कभी घर में किसी को सब्ज़ी काटते हुए उँगली वगैरह कट जाये तो फोरन घर में रखी हुई फस्ट ऐड कीट में रखें हुए मरहम को उपयोग में लाएं। घबराये नहीं और कटे हुए अगं को दबाए नहीं और उस अगं को उपर उठाकर रखे और जल्द से जल्द डाकटर से सम्पर्क करें।
और हार्ट अटेक की परेशानी हो जाये तो बिलकुल भी घबराना नहीं चाहिये ख़ुद भी शान्त रहे और मरीज़ को भी शान्त रखे और मरीज़ को बार-बार ख़ासने को कहें और मरीज़ को कोई भी पेयजल ना दें जब तक चिकित्सक के पास जाए उसको हल्का हल्का पम्पिंग यानी सीने को दबाए डाॅ.साहिब ने ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि पिछले कईं वर्षों से ह्युमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए लोगों को जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करता रहा है और हमेशा से इस तरह के कैम्पों का आयोजन करता रहा है हम ह्युमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट का धन्यवाद वयक्त करते हैं।
ट्रस्ट के फ़ाउन्डर एम.अ. साबरी अलीग ने कहा कि यह हमारे ट्रस्ट का हैल्थ अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आज छठा प्रोग्राम है।
हमारे इन प्रोग्राम का उद्देश्य है कि हमारे देश का एक एक व्यक्ति स्वस्थ और स्वच्छ रहे और कोई भी बिमारी उनको हानी ना पहुंचा सके। और हमारे ह्युमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट के यह प्रोग्राम मार्च,अप्रैल,मई तीन महीनों तक लगातार चलेगे जो गाँव गाँव जा कर सभी लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे मे जागरूक करेगे।
ट्रस्ट के फ़ाउन्डर ने प्रोग्राम में आये सभी लोगों को मास्क,साबुन व सेनिटाइजर भी वितरित किया और सभी डाँक्टरो एवं लोगों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस एक बार फ़िर से हमारे देश में पाँव पसार रहा है हम भारत सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं कि हमारी सरकार ने कोरोना की वैक्सीन तय्यार कर ली है आप सबसे मेरा अनुरोध है कि आप वैक्सीन जरूर लगवाएं और आपस मे सावधानी बरते मास्क पहनकर रखे सोशल डिस्टेन्स का पुरा खयाल रखे खुद भी बचे औरों को भी बचाएँ।
प्रोग्राम में ट्रस्ट के सदस्य बिलाल,आदिल,एवं हाजरा,माहराज,बुन्दी,वहीद,बिलकीस,फैज़ान, आदि उपस्थित रहे