रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
प्रेस क्लब महमगर रुड़की (रज़ि) के वार्षिक चुनाव 2022-23 में सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ जो दोपहर 2 बजे लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न हुआ। 43 मतदाताओं में से 40 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। शाम चार बजे चुनाव संचालन समिति ने मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों की विधिवत घोषणा की।
जानकारी के अनुसार प्रेस क्लब महानगर रुड़की (रज़ि.) के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव, सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर बैलट पेपर से चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर हरिओम गिरी ने 21 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मौ. तहसीन को 19 मत हासिल हुए। इसी तरह महासचिव पद पर प्रिंस शर्मा ने 21 वोट हासिल कर जीत दर्ज कराई जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कृष्णगोपाल को 15 और देवेंद्र वर्मा को 04 वोट मिले। सचिव पद पर सुनील पटेल ने 28 वोटों के साथ जीत हासिल की उनके प्रतिद्वंद्वी सलमान मलिक को 12 वोट मिले। वही कोषाध्यक्ष पद पर शहजाद राजपूत ने 29 वोट हासिल कर जीत दर्ज कराई जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी असलम अंसारी को 11 वोट मिले। वही उपाध्यक्ष पद पर आरिफ नियाजी निर्विरोध चुने गए। डायरेक्टर पद पर देवेंद्र वर्मा, शादाब कुरैशी, विशाल यादव व कृष्णगोपाल निर्विरोध चुने गए। चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष प्रवेज़ आलम व सदस्यगण शकील अनवर, संदीप चौधरी के साथ चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने में उनके सहयोगी सचिन गोस्वामी, अनवर राणा व मनोज अग्रवाल ने लोकतांत्रिक तरीके में संयुक्त रूप से चुनाव सम्पन्न कराया। चुनाव संचालन समिति द्वारा विजयी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट देकर उन्हें मुबारकबाद पेश की गई। चुनाव अधिकारी प्रवेज़ आलम ने बताया प्रेस क्लब महानगर रुड़की रज़ि का वार्षिक चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न हुआ है। चुनाव में जीत हासिल करने वालो की घोषणा के बाद उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया है। 43 मतदाताओं में से 40 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया है। सभी प्रक्रिया विधिवत रूप से सम्पन्न हुई।
————————–
जीत का जश्न…..
चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों ने जीत का जश्न मनाते हुए विजयी प्रत्याशियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। शहर के जिम्मेदार नागरिकों ने भी विजयी प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी।