रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। अभिलाषा आई मैटरनिटी हॉस्पिटल में नटराज ग्रुप रजि.रुड़की द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 182 लोगों ने अपनी आंखो की जांच कराई। रविवार को अभिलाष आई मैटरनिटी हॉस्पिटल रुड़की द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ वरिष्ट उपाध्यक्ष नरेश राजवंशी,डा.चंद्रशेखर ग्रोवर ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। नरेश राजवंशी, मोहित गुप्ता द्वारा पंजीकरण किया गया। संस्था के संस्थापक सचिन सचिव विजय राणा ने बताया है की शिविर में 182 लोगों द्वारा अपने नेत्रों की जांच वरिष्ठ चिकित्सक चंद्रशेखर ग्रोवर से कराई।इस मौके पर राजेंद्र धरनी, नवीन, अमित आहूजा, राहुल, अमित सक्सेना, हर्ष, डा.सुरजीत सिंह, रामकुमार आदि मौजूद रहे।