रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
सुनसान स्थानों से बाइक और स्कूटी को आसानी से चोरी कर लेते थे। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई पुलिस थानों में वाहन चोरी के केस दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों में फैसल पुत्र तनवीर, सुलेमान पुत्र अनीस निवासी माधौपुर, राजा सैनी पुत्र रामपाल शेरपुर, हसन अली पुत्र नूर हसन पिरान कलियर, पंकज सैनी पुत्र मेघराज सिंह शेरपुर गांव के निवासी हैं। सीओ रुड़की विवेक कुमार के मुताबिक पुलिस चौकी प्रभारी नरेश गंगवार के द्वारा पठानपुरा के रास्ते पर पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग अभियान में जुटे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि सोनाली नदी के पास आम के बाग के पास कुछ लोग चोरी की मोटर साइकिल की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटी को कब्जे में ले लिया। पूछताछ करने पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई है जिनमें सीओ के मुताबिक एक बाइक लगभग 6 दिन पहले मंगलौर से चोरी हुई थी जबकि दूसरी बाइक बीएचईएल रानीपुर कंपनी के 5 से 1 महीने पहले चोरी हुई थी। इतना ही नहीं रुड़की के साथ मोहल्ले से एक मिस्त्री की दुकान से एक स्कूटी चोरी हुई थी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे सीओ विवेक कुमार ने बताया कि पांचो पकड़े गए आरोपी बेहद शातिर है, जो पहले से ही चोरी की वारदात को अंजाम देते आए हैं। पांचों आरोपियों पर पहले भी सिविल लाइन कोतवाली और गंगनहर में अभियोग पंजीकृत हैं। पांचों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस पांचों आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगालने में जुटी है। इस दौरान सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा, ट्रेनिंग सीओ अंकित कंडारी, उप निरीक्षक नरेश कुमार, कॉन्स्टेबल रामवीर, राजे सिंह, भीमदत्त शर्मा व पूरण दानू व अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।