आज दिनांक 1 जून 2022 को पिरान कलियर शरीफ के सौजन्य से समाज सेवा हेतु एक कमेटी का गठन श्री जावेद अंसारी पुत्र शूफी महमूद निवासी पीरान कलियर (राष्ट्रीय अध्यक्ष) व श्री मौ उस्मान पुत्र श्री सुलेमान निवासी ग्राम अकबरपुर ढाढेकी पोस्ट मंगलौर जिला हरिद्वार उत्तराखंड (राष्ट्रीय महासचिव) के द्वारा किया गया। आज दिनांक 1 जून 2022 को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के मौके पर राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण कमेटी के राष्ट्रीय कार्यालय स्थित पीरान कलियर में एक बैठक की गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी और वादा किया। कि सभी पदाधिकारी व सदस्य कमेटी के उद्देश्यों के प्रति पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का काम करेंगे। राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी लोगों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लडेगी। बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जावेद अंसारी ने कहा कि जिला हरिद्वार व समस्त उत्तराखंड व भारत में लोगो को मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। और कहीं पर भी किसी भी सूरत में अन्याय को बर्खास्त नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव श्री मौ उस्मान ने बैठक में बोलते हुए कहा कि आज इस कमेटी का गठन सर्व समाज के लोगों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करने, अन्याय के खिलाफ लडने, गरीब लोगों की सहायता हेतु, भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्यों के लिए किया गया है। तथा उन्होंने क्षेत्र व प्रदेश व देश के लोगों से भी सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी से जुड़कर समाज सेवा करने हेतु आमंत्रित किया। और राष्ट्रीय महासचिव द्वारा लोगों को अवगत कराया गया कि गर्मी कि मार को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी की ओर से जल्द ही एक प्याऊ पीपल चौक पीरान कलियर शरीफ में लगाया जाएगा। बैठक में उपस्थित उपाध्यक्ष सुल्ताना प्रवीन, सहसचिव श्रीमती मन्दाशिया, कोषाध्यक्ष शाह आलम, सदस्य वसीम, सदस्य डॉ योगेन्द्र कुमार पंवार, सदस्य फईम, सलमान, कादिर, नौमान, असद, जोगेन्दर कुमार, सोनू, बिजेंद्र कुमार, अजय , अजर अहमद, अशवद आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सरकार के सभी मंत्रियों को कोविड-19 की रोकथाम के लिए सौपी जिलेवार जिम्मेदारी
Spread the love रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को हरिद्वार की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को पौड़ी एवं रुद्रप्रयाग की मिली जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को नैनीताल कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को उधम सिंह नगर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को टिहरी की मिली जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री विशन सिंह […]
European stocks open slightly higher as Turkey crisis weighs on sentiment
Spread the loveShares in Europe open slightly higher Wednesday as concerns over the Turkish currency crisis continue to affect investors’ appetite. However, trading flows were also sluggish as a number of European bourses are closed due to a public holiday, including Italy, Greece and Austria. The pan-European Stoxx 600 was up by 0.18 percent with […]
कलियर में न्यू प्रेस क्लब का गठन, अतिथियों ने दी बधाई, पत्रकार बनना आसान पत्रकारिता करना चुनौतीपूर्ण :-काजमी
Spread the love रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की पिरान कलियर: न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर की नवगठित कार्यकारिणी के सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम साबरी गेस्ट हाऊस में आयोजित किया गया, जिसमे नवगठित टीम को शॉल, फूल मालाएं और बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नय्यर काज़मी, खानपुर विधानसभा सीट […]