Blog Dehradoon Dhanori Haridwar Kaliyar National Roorkee Sports Uttarakhand

रुड़की क्षेत्र के मैडीकल स्टोरों पर धड़ल्ले से बेची जा रही प्रतिबंधित दवाइयां व इंजेक्शन,अधिकारी जानकर भी बने अनजान

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी 9410563684

रुड़की । नशीली दवाओं पर प्रतिबंध के बावजूद भी रुड़की क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर पर नशीली दवा खुलेआम बेची जा रही हैं। जहां इस सूखे नशे के सेवन से युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, वहीं मेडिकल स्वामियों की चांदी हो रही है। कई युवा इस नशे की जद में आकर अपनी जान तक गवां चुके हैं। बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारी व ड्रग निरीक्षक ने क्षेत्र में आकर निरीक्षण करने तक की जहमत नहीं उठा रहे है।और जानकर भी अनजान बने हुऐ है,वही रुड़की शहर व आसपास क्षेत्र के लंढौरा, मंगलौर,कलियर, भगवानपुर के अधिकांश गांवों के युवक कोरेक्स, प्रॉक्सीवॉन, डॅायजीपाम, व नशीले इंजेक्शनों का प्रयोग कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। वहीं उनके परिजन भी बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है। आलम यह है कि कुछ युवक नशीली दवा खरीदने के लिए अनुचित कार्य भी कर रहे हैं। चौराहों व मुख्य मार्गो से गुजरने वाली महिलाओं को भी नशेड़ी युवकों की छींटाकशी का सामना करना पड़ता है। विरोध करने पर झगड़ा करने से भी गुरेज नहीं करते। अगर शीघ्र सख्त कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तो युवा अपने जीवन को अंधकारमय बना लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *