रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
करीब 11 महीने पहले उप निरीक्षक प्रशांत बहुगुणा ने बुग्गावाला थाने की कमान संभाली थी। इन 11 महीनों के कार्यकाल में अनेक तरह के परिवर्तन देखने को मिले, लेकिन थाना अध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलजुल कर तमाम तरह की परिस्थितियों का साहस के साथ सामना किया। और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए किए गए तमाम प्रयास सफल भी रहे।
बता दें कि शुक्रवार को देर शाम प्रशांत बहुगुणा की जगह उप निरीक्षक पीडी भट्ट को बुग्गावाला थाने की कमान एसएसपी ने सौंपी है। शनिवार सुबह क्षेत्रवासियों को प्रशांत बहुगुणा के जाने की सूचना मिली तो सैकड़ों की तादाद में क्षेत्र के मोज्जिज़ लोग व स्थानीय पत्रकार बंधु थाने पहुंच गए, पुलिस स्टाफ के साथ सभी ने फूल माला पहनाकर प्रशांत बहुगुणा को बुग्गावाला थाने से विदा किया। प्रशांत बहुगुणा ने कहा कि जो मान सम्मान उन्हें बुग्गावाला थाना में रहकर प्राप्त हुआ है, उसे मै अपने जीवन में भुला नहीं सकता, जहां भी रहूंगा आप लोगों की यादें मेरे साथ रहेंगी।