Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

पिरान कलियर मैं प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य प्रदेश कार्यसमिति एंड. महक सिंह सैनी के नेतृत्व में, सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी सदस्यता ग्रहण की जिसमें कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया सम्मान प्रमाण पत्र भी दिए गए

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

पिरान कलियर आम आदमी पार्टी विधानसभा पिरान कलियर की एक बैठक प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य प्रदेश कार्यसमिति एड. महक सिंह सैनी के नेतृत्व में पिरान कलियर स्थित एक खानका में आयोजित की गई जिसमें कार्यकर्ता सम्मान समारोह के रूप में बैठक का आयोजन किया गया । विधानसभा पिरान कलियर के कर्मठ व जिम्मेदार कार्यकर्ता इकट्ठे हुए तथा आम आदमी पार्टी को विधानसभा पिरान कलियर से प्रत्याशी जिताने का संकल्प लियाl इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया एवं सम्मान प्रमाण पत्र भी दिए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महक सिंह सैनी एडवोकेट ने कहा बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी प्रदेश में लगातार संघर्ष कर काम कर रही है तथा स्थानीय मुद्दों पर भी आम आदमी पार्टी काम कर रही हैं जिला हरिद्वार की मुख्य फसल गन्ना है परंतु पिछले 5 सालों से सरकार द्वारा ना तो गन्ने का मूल्य बढ़ाया गया और नहीं मिलो द्वारा किसानों का गन्ना मूल्य समय से भुगतान किया जाता है कानून सम्मत व्यवस्था के तहत विलंब गन्ना मूल्य भुगतान पर ब्याज की धनराशि किसानों को अदा नहीं की जातीl किसान धरने पर बैठा है और अपने ही पैसे मांगने के लिए आंदोलन करना पड़ता है l क्षेत्र में जंगली जानवर फसलों को खराब कर रहे हैं परंतु फसल बीमा योजना के बावजूद प्रीमियम कटने के बाद भी किसानों को फसल बीमा योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है lआज भी विधानसभा पिरान कलियर के गांव में सड़के नहीं है तथा सरकारी शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था को भाजपा कांग्रेस ने कमजोर करने का काम किया है 2022 के विधानसभा चुनाव में विधानसभा पिरान कलियर से आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी जिताना है और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है l
कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय प्रत्याशी दिए जाने की मांग की तथा आम आदमी पार्टी के सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया तथा सम्मान समारोह किए जाने पर तथा सम्मान पत्र दिए जाने पर विधानसभा संगठन मंत्री ब्रहम सिंह दीवान एवं महक सिंह सैनी का आभार प्रकट कियाl
कार्यक्रम में श्रीमती सुनीता राधा मोटा से हाजी यूनुस पीर अमित उर्फ मंजू सुखबीर रणवीर बलवीर सैनी जयवीर सिंह निशांत सैनी अरुण सैनी मोहम्मद शाहरुख मोहम्मद शौकीन मोहम्मद इसरार राशिद अली वेदपाल सैनी नाथीराम सैनी अक्षय सैनी सियाराम सेवाराम अनुज पाल पूर्व प्रधान घनश्याम प्रधान पति मुकेश भंवरी सोहेब अकरम दीपक लाखवन गौरव शर्मा बाल चंद सैनी हाजी इरफान मोहसीन इंतजार परविंदर मेहरबान निशांत सलीम अक्षय सैनी आदि उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता मोहतासीन नेकी तथा संचालन संगठन मंत्री ब्रहम सिंह धीमान ने किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *