रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी
वार्ड नंबर 23 किशनपुर जमालपुर से प्रत्याशी हाजी इकराम ने बीती शाम किशनपुर और करौदी में लोगो से जनसंपर्क सादा और सभी वोटर से अपने पक्ष में वोट देने की अपील भी की उनके साथ समाजसेवी आदिल फरीदी और अंतर्राष्ट्रीय शायर सिकंदर हयात गड़बड़ भी साथ रहे और उन्होंने हाजी इकराम के माहौल बनाते हुए लोगों से भारी तादात में वोट हाजी इकराम के पक्ष में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। वही आपको बता दें कि सिकंदर हयात गड़बड़ एक हास्य के अंतरराष्ट्रीय स्तर के शायर हैं और आदिल फरीदी एक लोकप्रिय समाज सेवक हैं उनकी अपील का असर आने वाली 26 तारीख को दिखाई देगा। वही चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी दौड़ में है अगर बात की जाए वार्ड नंबर 23 किशनपुर जमालपुर के प्रत्याशी हाजी इकराम खानपुर विधायक उमेश कुमार और सिकंदर हयात गड़बड़ के बहुत करीब है। जिसका फायदा चुनाव में देखा जा सकता है वही हाजी आदिल फरीदी से काफी नजदीकी है जिसका फायदा उनको चुनाव में जरूर मिलेगा, वही सूत्रों की माने तो हाजी इकराम आदिल फरीदी समाजसेवी के करीब के रिश्तेदार हैं। क्योंकि समाजसेवी आदिल के साथ एक बड़ा तबका जुड़ा हुआ है और इसका सीधा सीधा फायदा हाजी को चुनाव में पहुँचेगा।