(संवाददाता :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम रुड़की में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ महावीर अग्रवाल ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी शिष्यों का स्वास्थ्य परीक्षण नगर के चिकित्सकों द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए और समय-समय पर उनका परीक्षण कराते रहना चाहिए , इस अवसर पर प्रतियोगिता में चयनित शिशुओं को मुख्य नगर अधिकारी विजय नाथ शुक्ला, विधायक वीरेंद्र जाती, सुभाष सरीन हरिमोहन गुप्ता पूजा नंदा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,कार्यक्रम के संयोजक डॉ राकेश त्यागी , एवं सहसंयोजक के रूप में हरि मोहन गुप्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, सुभाष सरीन, पूजा नंदा, रहे नगर निगम की ओर से सहायक नगर अधिकारी संजय कुमार, एसपी गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी राजीव भटनागर, मोहम्मद कय्यूम रहे, इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश त्यागी ने कहा कि बच्चे इस देश का भविष्य है और यदि वह स्वस्थ होंगे तो देश का भविष्य स्वस्थ होगा, कार्यक्रम सहसंयोजक हरी मोहन गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, उन्होंने बताया कि हमें बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक देखभाल भी रखनी चाहिए, सुभाष सरीन ने कहा कि बच्चों के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी अति आवश्यक है, सभी परिजनों का अपने बच्चों पर ध्यान देना जरूरी है, कार्यक्रम से पहुंची रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य पूजा नंदा ने कहा कि यदि हम अपने देश का विकास चाहते हैं तो हमें अपने बच्चो का सर्वांगीण विकास करना आवश्यक है, हमें यह भी ध्यान देना होगा हमारे बच्चों के दैनिक क्रियाकलाप किस प्रकार की है उन्हें अपने बड़ों को आदर करना भी सीखाना होगा, अंत में सभी वर्गों के प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया गया, कार्यक्रम में भाग लेने वालों में रोटरी क्लब कोषाध्यक्ष राजेश चंद्रा, रोटरी क्लब सचिव वीरेंद्र जैन, पार्षद अनूप राणा रमेश चंद,विनोद मलिक,कविता, रुद्राक्ष, मेधावी वंश आदि बच्चे रहे।