रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
जहाॅ पर ग्राम वासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। आपको बताते चले कि पूर्व में कोविड 19 के चलते विधानसभा क्षेत्र में कार्यो बाधित हुए थे अब कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के कारण पूरे विधानसभा झबरेडा क्षेत्र के सभी विकास कार्यो को पूरा कराया जायेगा और जल्द से जल्द सभी कार्यो को पूरा किया जायेगा। जिसका आज उद्घाटन किया गया है। इस मौके पर सतीस शर्मा व जगपाल सिंह तौमर ने कहा कि विधायक देशराज कर्णवाल क्षेत्र मे विकास कराने के लिये दिन रात लगे रहते है।और शासन व प्रशसन के कार्यो जल्द से जल्द कराकर ही दम लेते है क्योकि उन्हे क्षेत्र की चिन्ता लगी रहती है।विधायक लगातार गाॅव गाॅव का विकास कराने के लिए प्रयासरत है।विधायक द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि इन 4.5 वषो मे झबरेडा विधानसभा मे अत्यधिक कार्यो को कराये गये हे। यह भाशा संस्कृति समाजिक संसाधनो को सुरक्षित करने के लिये है ।प्रधानमंत्री के नृेत्तव मे जो अभियान चलाया जा रहा है इसमे सभी को नागरीकता देने के लिये प्रवधान किया गया है इस षुभ अवसर पर सूभे सिह मास्टर, कल्याण सिह, अजय सिह, सत्यवीर, कुबेर, हिमासु, ज्योतिराम, बीर सिह मास्टर, प्रदीप जेई , सतीस नागर, नरेन्द्र सिह आदि लोग उपस्थित रहे।