रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
हरिद्वार जिला सत्र न्यायालय में हाजिर न होने पर वरिष्ठ पत्रकार के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में न्यायालय ने आज भवानी शरण विश्नोई व उसकी पत्नी सुषमा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए है, ओर दो आरोपी फरार चल रहे है। गौरतलब यह है कि कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत श्रवण नाथ आरती होटल के पीछे वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के घर मे घुसकर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी थी। इस प्रकरण में न्यायालय की अवहेलना करने पर न्यायाधीश प्रथम सिविल जज जे०डी विवेक सिंह राणा ने गुरुवार 28 अप्रैल को दो आरोपी भवानी विश्नोई व उसकी पत्नी सुषमा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए है।