रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की पाडली गुर्जर तेलीवाला का पूरा मामला सामने आया है, सलीम अहमद का छोटा बेटा सोयाब 28 अप्रैल को मजदूरी के लिए आस मोहम्मद निवासी तेलीवाड़ा पाडली गुर्जर रुड़की के साथ मजदूरों करने गया था। लेकिन शाम के समय मजदूरी करने के बाद घर पर वापस नहीं पहुंच पाया सोयाब के परिजनों ने आस मोहम्मद के यहां अपने बेटे के लिए पता किया लेकिन आस मोहम्मद ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सोयाब के परिजनों ने गंगनहर कोतवाली में अपने बेटे के गुम होने की तहरीर भी दी । वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। पुलिस के द्वारा लगातार झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। जबकि शोएब की लाश मोहम्मदपुर झाल से बरामद हुई है। परिजनों का आरोप है कि आस मोहम्मद , व सोयाब दोनों मित्र थे दिन रात एक ही साथ रहते थे। वहीं परिजनों ने बताया कि आस मोहम्मद ने हमारे बेटे सोयाब को जान से मारा है। वही शोएब के परिजन ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। रुड़की सरकारी अस्पताल के मोर्चरी गेट पर उपस्थित पीड़ित परिवार के साथ सलमान,रिजवान,मोहत्सिम, मोमिन, तनवीर, जावेद ,चांद मियां ,रईस ,जमील अहमद ,समीम एजाज ,शहजाद , आदिल,गुलबहार ,नईम ,कासिम, आशु, आसिफ, इत्यादि।