रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। आपको बता दे की हाल ही में मानसून सत्र में सभी विधानसभाओं के विधायकों ने अपने-अपने प्रश्न सरकार के सामने रखें इसी क्रम में रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने भी रुड़की की जन समस्याओं के प्रश्न मानसून सत्र में उठये, उन्होंने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी कि उन्होंने मानसून सत्र में रुड़की की महत्वपूर्ण जन समस्या का प्रश्न सत्र में उठाने का काम किया है। जिस तरह से भारी वर्षा के कारण रुड़की क्षेत्र में कई जगह घरों में दरारें और गड्ढे होने की शिकायत सामने आई थी उसको लेकर एडीबी द्वारा किए गए कार्यों पर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रश्न उठाएं और एडीबी द्वारा किए गए कार्य को सुधारने की बात भी विधायक पत्र ने कही वहीं उन्होंने रुड़की को जोड़ने वाला सोनाली पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद कर दिया गया था जिसको जल्दी ठीक करा कर शुरू करने की बात भी विधायक बत्रा ने सरकार के सामने रखी हुआ इन्होंने कहा कि आजकल क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण पानी जमा होने के वजह से डेंगू बीमारी का कहर रुड़की क्षेत्र में फैल गया है। जिस कारण डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू के इलाज के लिए सरकार द्वारा काफी अच्छा बजट क्षेत्र को दिया गया है।जिससे क्षेत्र में फैलने वाले डेंगू को रोका जाएगा।