महाराष्ट्र के नागपुर में (28 -31)मार्च मैं होने वाली 32बी सीनियर राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टीम की घोषणा
वसीम अहमद ( कप्तान) तालिब अली, असद अमान, मेजर, रजत कवि, उमेश कुमार, लक्ष्य अरोड़ा, सुरेंदर, यशवर्धन दानी, हाशिम, श्याम, उपेंद्र, कृष्णा, वंश इसकी जानकारी उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव अमजद उस्मानी ने बताया कि पूरे राज्य से 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें कोच महावीर इंटरनेशनल स्कूल सालियर रुड़की के सीमांत बिष्ट होंगे