+BT Haridwar

लक्सर में रेलवे संगठनों की मान्यता हेतु तीन दिवसीय निर्वाचन में जुटे पाँच संगठन, नई और प्राचीन पेंशन व्यवस्था का मुद्दा रहा प्रमुख, सुरक्षा बल तैनात

Spread the love

 

(रिपोर्ट अर्सलान अली) देशभर की तर्ज पर रेल प्रबंधन द्वारा कर्मचारी यूनियनों की मान्यता हेतु तीन दिवसीय निर्वाचन प्रक्रिया लक्सर में भी जारी है और यूनियनों की मान्यता हेतु तीन दिवसीय निर्वाचन प्रक्रिया में पाँच रेलवे कर्मचारी संगठन भी गर्मजोशी से चुनावी मैदान में उतर चुके है प्राप्त जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र में कुल रेल कर्मचारी अथवा 444 मतदाता संख्या में से तीन दिवसीय निर्वाचन के पहले दिन ओपन स्टाफ द्वारा कुल 216 मतदान किए गए हैं जबकि दूसरे दिन मतदान प्रक्रिया जारी है वहीं अंतिम चरण के रूप में निर्वाचन के तीसरे दिन लोको पायलट और गार्ड जैसे रेल कर्मचारियों द्वारा अपना मतदान किया जाएगा नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा अध्यक्ष अरुण कुमार के मुताबिक चुनाव में वह हमेशा सबसे बड़े संगठन के रूप में संघर्षशील रहे हैं और अधिक से अधिक प्रतिशत मतदान पर उनके द्वारा बोल दिया जा रहा है रेल प्रबंधन द्वारा वर्तमान में निर्वाचन पूर्व की अपेक्षा बेहतर स्थापित की गई है उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों और पर्याप्त सुरक्षा बल की निगरानी में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में संगठन स्तर पर कामरेड साथियों को भी प्रेरित करने का काम किया जा रहा है संगठन के मुताबिक प्राचीन पेंशन व्यवस्था का मुद्दा सकारात्मक रूप से उठाया गया है उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन शाखा सचिव नरेंद्र कुमार के मुताबिक फेडरेशन की मान्यता के उक्त चुनाव में तीन दिवसीय निर्धारित मतदान तिथियां में पहले दिन 216 है मतदान हो चुके हैं उन्होंने बताया कि सभी रेल कर्मचारियों द्वारा उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर निर्वाचन में हिस्सा लिया जा रहा है और वर्तमान चुनाव में उनके संगठन स्तर पर प्राचीन पेंशन व्यवस्था का समर्थन कर नई पेंशन व्यवस्था का कड़ा विरोध किया जा रहा है इसके अलावा नॉर्दर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन के शाखा पदाधिकारी राकेश यादव के मुताबिक वह प्राचीन पेंशन व्यवस्था आ के लिए संघर्ष कर रहे हैं उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जिन दो संगठनों पर भरोसा जताया गया था मगर वह ख़ुद प्राचीन पेंशन व्यवस्था स्वीकार कर उसके महिमामंडन में जुटे हुए हैं उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मजबूरन बस इसी क्रम में प्राचीन पेंशन व्यवस्था के लिए अपना नया संगठन तैयार कर चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोकी है इतना ही नहीं उन्होंने चुनाव में अपनी अच्छी स्थिति जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें समूचे भारत से ट्रैकमैन संगठन का भी पूरा समर्थन प्राप्त हो रहा है वंही उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा पदाधिकारी विजय कुमार के मुताबिक संगठन स्तर पर भारतीय मजदूर संघ प्राचीन पेंशन व्यवस्था को लेकर मैदान में उतरी है और रेल कर्मचारियों के लिए उनका मुख्य मुद्दा ही प्राचीन पेंशन व्यवस्था का रहा है क्योंकि इसके बिना भविष्य अथवा बुढ़ापा बेहद चुनौती पूर्ण होने जा रहा है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *