रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
इस कार्यक्रम में पश्चिम मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुँचे। इस अवसर पर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर कार्यक्रम को सूक्ष्म स्वरूप में ही किया गया। उत्तराखंड के वरिष्ठतम विधायक श्री हरबंस कपूर जी के निधन के कारण कार्यक्रम को सूक्ष्म रूप में किया गया। कार्यक्रम के पश्चात श्री हरबंस कपूर जी को श्रद्धांजलि दी गयी। आज ही के दिन 2001 में संसद हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को भी श्रद्धांजलि दी गयी।इस अवसर पर भाजपा पश्चिम मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक अनूप बंसल एवं सह-संयोजक कविश मित्तल ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू ने भव्य काशी दिव्य काशी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दिवंगत विधायक श्री हरबंश कपूर जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला एवं उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रख शांति पाठ किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री डॉ कल्पना सैनी, संजय अरोड़ा, बृजेश त्यागी, राकेश गिरी, धर्मवीर पिंकी, महेंद्र काला, चतरसेन, डॉ अनिल शर्मा, प्रदीप त्यागी, योगेश सिंघल, अवनीश त्यागी मोदी, प्रवीण सिंह, रमेश भटेजा, डॉ बीएल अग्रवाल, डॉक्टर सतीश कौशिक, डॉक्टर नाथीराम, अमित प्रजापति, कुलदीप तोमर, गौरव कौशिक, ममता धीमान प्रवेश प्रिया, सुमित अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, हरीश शर्मा, दिलीप मेंदीरत्ता एवं सुमित भारद्वाज आदि सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे।