(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। उद्घाटन के दौरान जब विधायक पहुंचे तो वहां के लोगों ने उमेश कुमार का फूल -मालाओ और आतिशबाजी के साथ में स्वागत किया । खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के द्वारा अपनी विधायक निधि से ग्राम थीथोला में रुड़की लक्सर मार्ग से कब्रिस्तान को जोड़ने वाले नव निर्मित सड़क , ज़बरदस्त पुर न्यू राजबिहार ढंढेरा,मोहनपुरा, में नयी सड़क व बाल्मीकि मन्दिर और बासन्ती मंदिरों के सौन्दर्यकरण के विकास कार्यों का उदघाटन किया। मोहनपुरा में नवनिर्मित सड़क के उद्घाटन के दौरान वहां के लोगों ने उमेश कुमार खानपुर विधायक के बारे में कहा कि खानपुर विधायक उमेश कुमार जनता से जो भी वादा करते हैं। उसे पर खरा उतरते हैं उन्होंने हमारे पिछले 20 साल से बड़ी समस्या का समाधान कर दिया पूर्व निधि में हमे ये कहकर वापिस कर दिया था आप लोगो ने ईंट कब भट्टो बीच मकान क्यों बनाये,लेकिन हम गरीब लोगों का दर्द उमेश कुमार ने समझा और हमे नयी सड़क की बड़ी उपलब्धि दी। उमेश कुमार ने सड़कों के उद्घाटन और मंदिरों के सौंदर्य करण के विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान कहां के मेरा प्रयास यही है। कि जो 20 सालों से समस्या पुरानी चली आ रही हैं। उन्हें सबसे पहले प्राथमिकता के तौर पर दूर किया जाए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाने का काम करें। उद्घाटन के दौरान अलग-अलग कॉलोनी और क्षेत्र के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे ।