Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar National Roorkee Uttarakhand

भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर (भा.कि.यू) एकता के एड.फरमान त्यागी व उमेश कुमार लंढौरा धरने पर पहुचे

Spread the love

 

(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। आज भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान और पदाधिकारी लंढौरा धरना स्थल पर पहुंचे और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के द्वारा भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर किसानों से विचार विमर्श किया तथा मौके पर ही इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के मैनेजर को बुलाया गया और समय दिया कि जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिया जाए जिस पर सभी किसानों की सहमति से एक टीम का गठन किया जाएगा जिसमें सभी गांव के दो-दो लोग शामिल होंगे और भारतीय किसान यूनियन एकता का एक प्रतिनिधिमंडल सम्मिलित होगा और एक सप्ताह के अंदर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ बैठकर सभी मुद्दों पर विचार विमर्श कर किसानों को उनकी फसल व जमीन का मुआवजा दिया जाएगा। इस मौके पर धरना स्थल पर ही क्षेत्रीय विधायक उमेश कुमार ने भी आकर किसानों को अपना समर्थन दिया और सहयोग करने का भरोसा दिलाया इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन एकता के सैकड़ो पदाधिकारी तथा किसान मौजूद रहे जिनमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव राव गुलफाम जी राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मोहम्मद तमीम त्यागी राष्ट्रीय संगठन मंत्री सद्दाम अली जिला अध्यक्ष सोनू त्यागी प्रदेश सचिव आज इसरार अली प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक रईस अहमद आरटीआई सेल के अध्यक्ष जीशान अली एडवोकेट प्रदेश प्रवक्ता तस्लीम अहमद शाहिद हसन धीरेंद्र शास्त्री जी तथा ग्राम वालेकी, अमरपुर, सरठेड़ी आसफ नगर भगवानपुर लंढौरा सहित कई गांव के किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *