Uncategorized

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता द्वारा पूजा अर्चना कर,शिवभक्तों की सेवा में लगाए गए शिविर का किया समापन

Spread the love

रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री तथा नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी सचिन गुप्ता द्वारा अपने स्वर्गीय पिता राम बिहारी गुप्ता की स्मृति में लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर का आज समापन हो गया।दस दिनों तक चले इस कांवड़ सेवा शिविर में सचिन गुप्ता द्वारा हरिद्वार से बड़ी संख्या में अपने गंतव्य की ओर जाने वाले शिवभक्तों की सेवा में विशाल भंडारे के साथ ही विश्राम करने,नहाने आदि की उचित व्यवस्था की गई थी।सचिन गुप्ता ने बताया कि उनके तथा उनकी टीम के समस्त सदस्यों द्वारा दिन-रात शिवभक्तों की सेवा की गई।इस सेवा को वह अपना सौभाग्य मानते हुए कहते हैं कि जीवन पर्यंत उनके द्वारा इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे।उन्होंने कहा कि जहां इस शिविर में उन्हें अपने समस्त सहयोगियों द्वारा भरपूर सहयोग मिला,वहीं नगर के समस्त वर्ग,जाति एवं धर्म के लोगों ने भी यहां आकर अपनी सेवा प्रदान की,जिसके लिए वह सभी के आभारी हैं और भोले शंकर से कामना करते हैं कि वे सभी भक्तों एवं लोगों की मनोकामना को पूरी करें।अपना नगर,प्रदेश खुशहाल हो तथा देश उन्नति की राह पर आगे बढ़े।पूजा-अर्चना के साथ ही विशाल भंडारे का समापन हो गया।समापन अवसर पर सचिन गुप्ता द्वारा समस्त सहयोगियों,पत्रकारों एवं नगर के गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ईश्वरलाल शास्त्री,राजवीर सिंह रोड,समाज सेविका पूजा गुप्ता,रितु कंडियाल,अमित गर्ग,सुशील कश्यप,बेनी प्रसाद,हेमेंद्र चौधरी,नगर अध्यक्ष कांग्रेस एड.राजेंद्र चौधरी,जगदेव सिंह सेक्खों, जाकिर हुसैन,तंजीम फरीदी,शकील अहमद,चांद मोहम्मद,रईस अहमद,जावेद गौड,शेखर,सोनी रोड, प्रेमसागर पुरी,कांग्रेस नेता
आशीष सैनी,नागेंद्र एंड.,दीपक वर्मा,पंकज सोनकर,भानु प्रताप,सरवण गोस्वामी,पूर्व नगर अध्यक्ष कलीम खान,किरण भाटिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *