रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
गुरु गार्डन कृष्णा नगर में देवभूमि कृष्णा नगर विकास समिति के सौजन्य से जरनल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सावन पूरे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञ द्वारा मशीन उस दिन उस मशीनों द्वारा जांच की गई। जिसमें आज के समय नियंत्रित खानपान के कारण शरीर में सा से अधिक कैलोरी अभियान के फलस्वरुप वास्ता से अधिक उम्र का दिखाई देना मुख्य कारण बताया गया। एवं चिकित्सकों द्वारा योग क्रिया एवं म्यूज़िकल उत्पादों के माध्यम से उपचार की सलाह दी गई। इस खेल से कंफर्म जरूर गार्डन के साली द्वारा अपने गुरु गार्डन एवं विश्व सामग्री आदि की सुविधा निशुल्क साइकिल समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया हे।आयोजन खेल सिविल आयोजन में प्रेमचंद बस,कुलदीप सिंह, प्रवीण शर्मा, अभिमन्यु, आशा, माना,सिद्धार्थ शर्मा ,मनवर, कुणाल ,नरेंद्र रावत, एवं राजेश धीमान, द्वारा सहयोग प्रदान किया।