रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जलभराव की समस्या से निबटने के लिए करोड़ों रुपए से नाला निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है,जिसके अंतर्गत नगर निगम रुड़की में जलभराव की समस्या के दृष्टिगत नाला निर्माण हेतु खंजरपुर में एक करोड,पुरानी तहसील में एक करोड, पनियाला रोड पर पचास लाख,सुनहरा पैंतालीस लाख के नाले निर्माण हेतु स्वीकृति दी गई है।मेयर गौरव गोयल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नगर में अनेक स्थानों पर जलभराव की समस्या लगातार बनी रहती है,जिस के दृष्टिगत नगर निगम की प्राथमिकता है कि नगर वासियों को जलभराव की समस्या से निजात मिले,इसी निमित्त चार टेंडरों को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि आगे भी लगातार क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य जारी रहेंगे।