रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
जिलाधिकारी हरिद्वार के द्वारा समय समय पर अवैध खनन की रोकथाम हेतु दिये गये आदेशो के क्रम में तथा आज उपजिलाधिकारी हरिद्वार पूरन सिंह राणा द्वारा राजस्व व खनन की स्टोन क्रेशरों की जांच/पैमाइश हेतु गठित टीम द्वारा तहसील हरिद्वार के भोगपुर/टाडा भागमल क्षेत्र में कल रात से ही गस्त की जा रही थी, जिसमें गस्त उपरांत आज सुबह से ही औचक निरीक्षण शुरू किया गया। भोगपुर क्षेत्र में महादेव स्टोन, तेजस स्टोन, शिवा स्टोन, हिमगंगे स्टोन व सेंचुरी पार्क स्टोन क्रेशर में अवैध खनन से जमा उपखनिज आर0बी0एम0 तथा पोर्टल से अधिक उपखनिज प्लांट परिसर में पाये जाने पर तत्काल टीम द्वारा सीज कर दिया गया है। मौके पर बरसात के होने के बाबजूद भी टीम द्वारा कार्यवाही जारी रखी गयी। मौके पर पैमाइश की आख्या तैयार कर जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की जायेगी तथा सम्बंधित प्लांटों पर जुर्माना वसूला जायेगा।
खनन विभाग की टीम द्वारा सुबह हरिद्वार-लक्सर-भोगपुर मार्ग पर औचक निरीक्षण के दौरान एक ट्रेक्टर सं0- UK08-6783 में 6 घन मी0 अवैध रेता उपखनिज बिना रवन्ना के पाये जाने पर पुलिस चौकी फेरुपुर में सुपुर्द किया गया है।तथा भोगपुर में एक ट्रक सं0- UK08 CB 6285 को अवैध 15 घन मी0 रोड़ी/डस्ट बिना रवन्ना पाये जाने पर सीज कर श्री शिव गंगा स्टोन क्रेशर, भोगपुर के मुंशी को सुपुर्द किया गया है। अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्यवाही गतिमान है। अवैध खनन की जांच में प्रदीप कुमार जिला खान अधिकारी, हरिद्वार रेखा आर्य तहसीलदार हरिद्वार, देवेश घिल्डियाल/नितिन, राजस्व उपनिरीक्षक, मनीष कुमार खान निरीक्षक, विजय सिंह खनिज मोहर्रिर खनन विभाग, राजस्व व खनन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।