रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
रुड़की नगर निगम द्वारा कोरोना काल में लगातार क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि सैनिटाइजेशन का कार्य पूरी प्रमुखता से नगर के सभी वार्डों एवं मोहल्लों में हो रहा है,जिससे कि क्षेत्रवासी इस संक्रमण से बच सके।उनका प्रयास है कि सैनिटाइजेशन के अलावा नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाया जाए,इसके लिए भी नगर निगम की टीम पूरी तरह से प्रयासरत है।इस अवसर पर चावमंडी से सुबोध सैनी पार्षद पति,सुभाष नगर से पार्षद विनीता रावत),कृष्णानगर से शिवानी कश्यप,सलेमपुर राजपूताना से धीराज सिंह,सलेमपुर औद्योगिक सपना धारीवाल,रामनगर पंकज सतीजा,आवास विकास राकेश गर्ग,मकतुलपुरी से शक्ति सिंह राणा,पूर्वी दीनदयाल से अनूप सिंह),साकेत से धीरज पाल, पश्चिमी अंबर तालाब से चारू चंद्र,पूर्वी अंबर तालाब चंद्र प्रकाश वर्मा,वर्ल्ड बैंक कॉलोनी से आशीष अग्रवाल),सोत मोहल्ला से संजीव राय द्वारा सैनिटाइज का कार्य संपन्न कराया गया।