(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) लंढौरा। चमन लाल महाविद्यालय में आज पांच दिवसीय रोवर रेंजर्स की प्रवेश कैंप का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया l तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई l इस शिविर में 20 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें छात्रों को सूर्य नमस्कार एवं योग प्राणायाम से अवगत कराया गया तथा प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष प्रकार का प्रशिक्षण भी दिया गया जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को बिना बर्तन के खाना कैसे बना सकते हैं तथा दूरगामी क्षेत्र में किस प्रकार रस्सी के द्वारा चला जा सकता है l अतिथियों का स्वागत कैसे किया जाता है उसकी भी कई प्रकार की तकनीकियों से भी अवगत कराया गया l स्काउट एंड गाइड विशेषज्ञ रकम पाल सिंह तथा अब्दुल रहमान ने छात्र-छात्राओं को लाठी चलाना ,लाठी से स्वयं की किस प्रकार रक्षा कर सकते हैं उसके बचाव के कुछ तौर तरीके भी समझाएं l उन्होंने आगे बताया कि इससे स्वास्थ्य लाभ तो मिलता ही है साथ में हम स्वावलंबी भी बनते हैं l आगे उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में छात्र-छात्राओं को तंबू कैसे लगाते हैं इसका प्रशिक्षण भी दिया जाएगा l एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ के पत्तों से बनी हुई वस्तुओं के विषय मैं भी प्रशिक्षण दिया जाएगा l इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने बताया कि इस प्रकार के शिविर के आयोजन से छात्र-छात्राओं में आत्म बल विकसित होता है तथा वह आत्मनिर्भर बनते हैं l स्काउट एंड गाइड छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाता है l उन्होंने आगे बताया कि भविष्य में आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए छात्र को भी खाना बनाने का प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है l खाना बनाना केवल महिला वर्ग का विषय नहीं है क्योंकि प्राचीन समय में गुरुकुल के आचार्य द्वारा इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता था l कार्यक्रम समन्वयक डॉ.रिचा चौहान एवं डॉ. सूर्यकांत शर्मा ने छात्र-छात्राओं को रोवर रेंजर्स के प्रवेश कैंप कि प्रत्येक दिन की होने वाली गतिविधियों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया इस शिविर में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा l