(जावेद अंसारी) पिरान कलियर।नियाज़ बनने वाली दुकानों के सम्बंध निकाली गई टेंडर प्रक्रिया को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियो और दुकान स्वामियों ने दरगाह कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर दरगाह प्रबंधक को पत्र देकर टेंडर प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है।दरगाह प्रबंधक के आश्वासन के बाद दुकानदारों ने धरना समाप्त कर दिया है।
पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।यहा पर देश-विदेश से लाखों ज़ायरीन आकर अपनी मन्नत मुरादे मांगते हैं। और गरीबों को नियाज़ लंगर बनाकर (तकसीम ) बाटते है।जिसके लिए अलग अलग स्थनों पर लोगो ने नियाज़ बनाने के लिए दुकानें बनाई हुई है।
रविवार को दरगाह प्रशासन की ओर से अखबारों में एक विज्ञप्ति जारी की गई है।जिसमे बताया गया है कि नियाज़ बनने वाली दुकानों को तहबाजारी की तरह ठेका छोड़ा जायगा।जिसके बाद जनप्रतिनिधियों और दुकान स्वामियों ने दरगाह कार्यलय पर पहुचकर धरना शुरू कर दिया और दरगाह प्रबंधक को पत्र देकर बताया कि दरगाह कार्यालय की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति को निरस्त कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि नियाज़ बनाने वाली दुकानों से हजारों लोगों के पालन पोषण पर प्रभाव पड़ेगा। अगर यह ठेका किया जाता है तो ठेकेदार उन पर तानाशाही करेगे ओर दुकानदार के पालन पोषण करने में परेशानी होगी। उन्होंने इस प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है।
मांग करने वालों में चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली, सभासद नाज़िम त्यागी, इस्तकार प्रधान,प्रवेज मलिक,भूरा गोल्डन,खालिद साबरी,अकरम साबरी डॉक्टर शहजाद,नोमी मियां समेत सकेडो दुकानदार मौजूद रहे।