Uncategorized

झबरेड़ा में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के युवाओं ने,मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल को सोपा

Spread the love

 

(संवाददाता- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की के सिविल लाइंस में पूर्व विधायक झबरेड़ा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा देशराज कर्णवाल के आवास पर पहुंचे दलित समाज के युवाओं ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 2019 में मुख्यमंत्री ने झबरेड़ा में मानकपुर चौक पर डॉ० बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा की थी लेकिन लंबे समय से अब तक घोषणा पूरी नहीं हो पाई हैं। युवाओं ने मांग हैं कि घोषणा को पूरा करते हुए 24 फरवरी को रविदास जयंती से पूर्व प्रतिमा को स्थापित किया जाए। इसके साथ ही युवाओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगतोवाली झबरेड़ा के उच्चीकरण के लिए घोषणा के अनुसार पहली किस्त जारी करने पर पूर्व विधायक और मुख्यमंत्री का आभार जताया, ज्ञापन देने आए युवकों ने कहा कि यदि उनकी यह मांग पूरा करने में कोई बाधा डालता है। तो वह उसके खिलाफ भी धरना प्रदर्शन करने में पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने कहा कि नगर पंचायत झबरेड़ा के पूर्व अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह मूर्ति स्थापना को लेकर NOC जारी नहीं कर रहे हैं, और यदि वह ऐसा करते हैं तो वह उनके खिलाफ भी प्रदर्शन करेंगे वही पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो घोषणा की गई है। वह जरूर पूरी होगी और वह भी इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करेंगे कि जल्द से जल्द मूर्ति को स्थापित किया जाए, उन्होने कहाँ की वह पुर्व अध्यक्ष चौधरी मानवेन्द्र सिंह से वार्ता कर जल्द से जल्द मुर्ति स्थापित करने में उनका सहयोग करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में अजय कुमार, अमित,रोहित, विपिन कुमार, संदीप अंकित कुमार,राहुल, हिमांशु, आदित्य, आकाश, राजन, पंकज, राजेश, रितिक, लवली, सुभाष, रामकुमार, रफल सिंह, सुमित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *