Uncategorized

टकाभरी निवासी नाबालिब बच्ची के साथ गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

भगवानपुर/शुक्रवार को टकाभरी निवासी थाना भगवानपुर बच्ची की माँ के द्वारा भगवानपुर थाने पहुंचकर तहरीर दी है कि बुधवार की दोपहर में जब मै और मेरे पति घर से मजदूरी के लिए गए हुए थे तब गांव की एक युवती मेरी नाबालिब बच्ची को जिसकी उम्र दस वर्ष है आम के बाग में आम खाने के लिए कहकर ले गई थी बाग में पहले से ही एक युवक बैठा था जिसने युवती से मेरी बेटी को आम के बाग में लाने को कहा था जिसने मेरी बेटी को बाग में ही पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया है और किसी को न बताने की धमकी दी है और उसको धमकी दी है कि अगर तूने किसी को बताया तो तुमको और तुम्हारे भाइयो को जानसे मार देंगे।युवती बदहवास हालत में किसी तरह घर पहुंची और किसी कुछ नही बताया युवती बडी दहशत में थी युवती की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने एक निजी अस्पताल में युवती को भर्ती कराया गुरुवार की रात को युवती थोड़ा होस में आई और उसने अपने परिजनों को आप बीती बताई तो परिजनों के होश उड़ गए और परिजन शुक्रवार की सुबह युवती को लेकर थाना भगवानपुर आए और पुलिस को बच्ची व उसके परिजनों ने सारी घटना की जानकारी देते हुए युवती की मां की ओर से उक्त मामले की तहरीर थाना भगवानपुर को दी है जिस पर थाना भगवानपुर ने युवक व गांव की एक युवती जो युवती को बुलाकर ले गई थी उसके विरूद्व सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है और युवती को मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। उक्त मामले को लेकर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह बताया है कि युवती की माँ की तहरीर के आधार पर सम्बन्धित धाराओ में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और युवती को मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *