रिपोर्ट :- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
शुगर मिल इकबालपुर के द्वारा पेराई सत्र 2018-19 का बकाया भुगतान किसानों को यथाशीघ्र दिलाया जाए आदिल फरीदी के नेतृत्व में आज संगठन के सैकड़ों लोगों ने इकट्ठा होकर इकबालपुर गन्ना मिल पर चल रहे धरना प्रदर्शन का समर्थन किया।और आशा व्यक्त की की धरने प्रदर्शन के दबाव में आकर पीड़ित किसानों को तत्काल भुगतान मिलेगा। इस अवसर पर अपना बयान जारी कर किसान मजदूर संगठन सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि गन्ना भुगतान में विलंब अवधि का किसानों को ब्याज मिलना चाहिए,कानून में ऐसी व्यवस्था है। परंतु सरकारों की राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव में किसानों को समय के अंतर्गत भुगतान नहीं किया जाता एवं विलंब भुगतान का कोई ब्याज नहीं दिलाया जाता और मिल मालिक,प्रबंधन किसानों के भुगतान को विलंबित करके उसकी एवज में मोटा मुनाफा कमाते हैं। और ऐसा प्रतीत होता है कि मिल मालिक व मिल प्रबंधन के साथ सरकार ने गोपनीय गठजोड़ कर रखा है। जब चुनाव आते हैं। तो किसानों के हित में राजनीतिक दल धरना प्रदर्शन शुरू कर देते हैं। और वही राजनीतिक दल सरकार में रहते हुए किसानों के गन्ना भुगतान के मुद्दे के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाते हैं। किसानों की आय दोगुनी करने की बात झूठी साबित हो चुकी है। तथा सरकार के मुखिया रहते हुए किसी भी दल के नेता द्वारा अपने कार्यकाल की विफलताओं के बारे में कोई जिक्र नहीं किया जाता तथा मिल प्रबंधन व राजनीतिक गठजोड़ के कारण किसानों का उत्पीड़न होता रहता है। उत्पीड़ित किसान धरने पर बैठने को मजबूर है। तथा दुख का विषय है कि अपनी फसल उपज का मूल्य मांगने के लिए भी किसानों को धरने पर बैठना पड़ता है। इतना ही नहीं मिल में काम कर रहे मजदूर भी परेशान हैं। पूर्व राज्यमंत्री कांग्रेसी नेता अयाज ने कहा रुड़की की इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का गन्ना भुगतान 5 वर्ष का लगातार बकाया चला आ रहा है। लगभग 2.15 करोड रुपए इकबालपुर शुगर मिल पर किसान गन्ना भुगतान का बकाया है। किसान परेशान है। लगातार किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है।जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्युत विभाग की ओर से भी किसानों के बिजली के कनेक्शन काटे जाते हैं आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। भाजपा सरकार भी आंखें मूंदकर बैठी हुई है।समय पर भुगतान किसानों को नहीं दिया जाता और नाही रकम के साथ ब्याज दिया जाता है।आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चीनी मिल गेट के सामने धरने पर बैठ गए वही कांग्रेस के विधायक और नेतागण भी धरने में शामिल रहे वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जानकारी दी कि इकबालपुर शुगर मिल पर क्षेत्र के किसानों का बकाया भुगतान चल रहा है जो कि सरकार की विफलता को दर्शाता है आज किसान पूरी तरह से त्रस्त और परेशान है लेकिन मौजूदा सरकार इसका कोई संज्ञान नहीं ले रही जब मैं मुख्यमंत्री था और हमारी सरकार थी तब हमने किसानों के गन्ने का मूल्य बढ़ाया था। इस अवसर पर किसान मजदूर संगठन सोसाइटी संस्थापक एडवोकेट महक सिंह सैनी, जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सैनी, महासचिव चौधरी राजेंद्र, नईम, अयूब,राशिद,हैदर, इंतजार,इसाक, ,मन्नान, इस्लाम,इंतजार,अफजाल,अमजद, ,सलमान,इस्लाम,अफजाल, इंतजार, भूरा,प्रवेज, नूरमोहम्मद, रिजवान, ,गुलजार, नाजिम,नौशाद, शमशाद, मगन, छोटा, मोहित, इत्यादि व्यक्ति मौजूद रहे।