रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।रोटरी क्लब रूड़की अपर गैंगेज ने वर्ष 2023-24 के लिए अपना स्थापना समारोह आयोजित किया और सलिल शांडिल्य ने प्रेज़िडेंट पद कार्यभार सम्भाला। विधायक प्रदीप बत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। और पीडीजी हेमंत अरोड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में कई प्रतिष्ठित रोटेरियन, पड़ोसी क्लबों के अध्यक्ष और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह के संचालक शशी कीर रहीं, पूर्व अध्यक्षा निधि शांडिल्य ने पिछले वर्ष क्लब द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बात की और बैटन सौंपा। क्लब की ओर से जिला पुरस्कार मुख्य अतिथि प्रदीप बत्रा और एजी डॉ. करण सिंह द्वारा वितरित किए गए। संजय सिंह जी ने नये अध्यक्ष सलिल शांडिल्य को बधाई दी । प्रमोद कीर, वरुण नाथानी, डॉक्टर कावेरी गुप्ता, डॉ. परित अग्रवाल, डॉ. करण सिंह, संजीव कौशल, अक्षय प्रताप , आशीष , रुचि हाँडा , गौरव शर्मा , विजय अरोड़ा सहित कुछ सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।मार्गदर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा नये बोर्ड द्वारा क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा किया गया। सभी गणमान्य व्यक्ति क्लब को अपना पूर्ण समर्थन देने और स्थापना के बाद से इसके कई सामाजिक कार्य करने की सराहना की।